बस्ती, मई 14 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने गली के रास्ते को लेकर विवाद में हुई मारपीट में तीन के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व जानमाल की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। सोनहा थानाक्षेत्र के पकरी मोती गांव की रहने वाली आविदा खातून पत्नी मो़ रफीक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार की रात में सात बजे गली के रास्ते को लेकर गांव के ही मनऊवर, रिजवान व कलाम ने मुझे व मेरे पति व पुत्र फिरोज के साथ पुत्री शहजादी खातून को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में सोनहा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...