दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने मंगलवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी से उनके आवास पर मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल, राजकिशोर, श्यामानंद आजाद, शंकर कुमार आदि ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि संघ भवन के प्रवेश द्वार पर नगर निगम की ओर से हो रहे निर्माण कार्य को केवल संघ भवन को रास्ता देने भर के लिए निर्देशित किया जाए। यह प्रारंभिक शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...