एटा, फरवरी 18 -- रास्ते को लेक दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। शिकायत पर एसडीएम तहसीलदार को लेकर गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों को साथ बैठाकर विवाद का निस्तारण कराया। विवाद का निस्तारण होने के बाद दोनों पक्ष खुश नजर आए। ग्रामीणों के साथ-साथ प्रधान भी मौजूद रहे। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव वरना में रास्ता बन रहा है। गांव में जो रास्ता बन रहा था वह तीन फीट का था, लेकिन कुछ लोग चाह रहे थे कि रास्ते की चौड़ाई सात फीट की जाए। इसे लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर गांव वरना निवासी अर्पणा दीक्षित कुछ लोगों को साथ लेकर मंगलवार को एसडीएम विपिन कुमार मोरल के पास पहुंची और मामले में शिकायत करते हुए रास्ते के विवाद को निस्तारण करने की बात कही। शिकायत के बाद एसडीएम तहसीलदार नीरज वाष्र्णेय को साथ लेकर गांव में पहुंचे और दोनों...