संभल, दिसम्बर 25 -- थाना कुढ फतेहगढ़ के गांव छाबड़ा में काफी दिन से रहा रास्ते को लेकर को लेकर विवाद चल रहा था। तहसील के अधिकारियों से पैमाइश की माग की थी। जिसके चलते बुधवार को राजस्व की टीम गांव पहुंची और पैमाइश की । गांव छावड़ा निवासी अखिल कुमार पुत्र महेश पाल मोहित कुमार दोनों एक ही परिवार के व्यक्ति हैं। दोनों में आए दिन रास्ते को लेकर झगड़ा होता रहता था। दोनों पक्षों ने तहसील में पैमाइश करने के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था। बुधवार को एक टीम गांव छाबड़ा पहुंची। कानूनगो भोजराज सिंह ने बताया दोनों पक्षों की तरफ से रास्ते की पैमाइश को लेकर प्रार्थना पत्र दिए थे । रास्ते की पैमाइश को लेकर। टीम ने गांव पहुंचकर दो चकरोड निकाले है। रास्ते की पैमाइश कर मेडबंदी कराई गई है । मौके पर कानूनगो भोजराज सिंह के अलावा लेखपाल चंद्रेश वार्ष्णेय,...