धनबाद, अक्टूबर 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गोण्डूडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष सोमवार को कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने रास्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। मजदूरों ने बताया कि पूर्व में गोण्डूडीह डंप की ट्रांस्पोर्टिंग कार्य ईस्ट बसूरिया मल्लाह बस्ती की ओर से होता था। रास्ता खराब होने के कारण बस्ती के लोगों ने मरम्मत होने तक ट्रांस्पोर्टिंग कार्य को बाधित कर दिया था। बस्ती के ग्रामीणों ने कहा था कि जब रोड का निर्माण हो जाएगा, तब उक्त रास्ते से ट्रांस्पोर्टिंग कार्य होने दिया जाएगा। इसके बाद डंप की गाड़ियां गोंडूडीह खेरकाबाद की ओर से आना जाना करने लगा। कहा कि जब रोड की मरम्मत हो गयी है, इसके बाद भी ग्रामीणों द्वारा ट्रक चलने नहीं दिया जा रहा है। बाद में इस संबंध में गोण्डूडीह कोलियरी के एजेंट को आवेदन द...