मऊ, अगस्त 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र के कमालपुर और कोलौरा के मुसहर समुदाय के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। कमालपुर, कोलौरा में निवास करने वाले मुसहर समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे बस्ती में जाने के लिए आज तक मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे हम लोगों को आवागमन में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारे गांव में जाने के लिए कोई ऐसा रास्ता नहीं है, कि हम आसानी से अपने गांव में पहुंच सके। बदहाल मार्गों के बीच बीमार, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह रास्ता काफी कष्टदायक होता है। हम लोग मजबूर होकर पगडंडियों से गांव में आते जाते हैं। हम लोग...