वाराणसी, सितम्बर 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की वसुंधरा कॉलोनी में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए बन रही बाउंड्रीवॉल का काम मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने रास्ते की मांग करते हुए रोक दिया। इन्होंने कार्यदायी संस्था के कर्मियों से धक्कामुक्की की। कई गार्डों के मोबाइल छीनकर फेंक दिए। ईंट-पत्थर भी चलाए। हालांकि कोई चोटिल नहीं हुआ। मौके पर काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान पहुंच गए। लोगों को समझाकर शांत कराया। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) की वसुंधरा कॉलोनी तीन लेन में बंटी है। इसमें बने 140 से ज्यादा क्वार्टर काफी पुराने और जीर्णशीर्ण हो गए हैं। जिससे रेलवे ने इन्हें 'परित्यक्त घोषित कर दिया है। अब इन क्वार्टरों को तोड़कर रेलकर्मियों के लिए बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया ज...