मैनपुरी, मार्च 24 -- क्षेत्र के ग्राम अघार में राजस्व अभिलेखों में दर्ज आम रास्ते पर निर्माण करके कब्जा किया जा रहा है। भूमाफिया द्वारा दर्जनों की संख्या में राजमिस्त्री और मजदूर लगाकर निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से निर्माण रुकवाने की मांग की है। ग्राम अघार निवासी ओमप्रकाश पुत्र भजनलाल के ने रास्ते की जमीन पर उच्च न्यायालय एवं जनपद न्यायालय सिविल कोर्ट में बीते 2016 में वाद दायर किया था। जो कि विचाराधीन है। लगभग 8 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा आम रास्ते की जमीन की पैमाइश कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कब्जे को हटा दिया गया था। वर्ष 2016 में क्षेत्रीय लेखपाल विवेक कुमार दुबे ने कब्जा धारक के खिलाफ एलाऊ थाने में मुकदमा दर्ज करा...