लखीमपुरखीरी, मई 9 -- शहर के पटेल नगर में रास्ते की जमीन पर दीवार बनाई जाने के लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई है। शहर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी गीता देवी का कहना है कि उसके घर के ठीक सामने 10 फिट की गली है जो प्लाटिंग के दौरान वहां पर बसे लोगों के आवागमन के लिए छोडी गयी है। गली के ठीक पश्चिम कुछ दबंगों ने नींव खोदकर रातोंरात पक्की दीवार बना दी है। जिससे उसका और अन्य कई घरों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। महिला का कहना है जब उसने विरोध किया तो उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने रास्ता खाली कराई जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...