अमरोहा, मई 31 -- रास्ते किनारे खड़े युवक ने बाइक को निशाना बनाकर ईंट फेंककर मार दी। ईंट लगने से बाइक सवार महिला गंभीर घायल हो गई। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। संभल जिले के गांव नारंगपुर निवासी हरीश कुमार शर्मा शनिवार दोपहर अपनी पत्नी कामिनी पाठक के साथ बाइक से क्षेत्र के गांव हैदलपुर एक दावत में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान रहरा में रास्ते किनारे खड़े युवक ने उनकी बाइक को निशाना बनाकर ईंट फेंककर मार दी। ईंट कामिनी पाठक के माथे पर लगी और वह लहूलुहान होकर मार्ग पर गिर गई। युवक से ईंट मारने के बारे में जानकारी ली तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्साधीक्षक डा.शशांक चौधरी ने बताया कि हालत ग...