गोरखपुर, जून 24 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी संदीप कुमार के घर के सामने रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हैं। सोमवार को संदीप व उनकी मां रंजना देवी से मारपीट की, जिसमें संदीप का सिर फट गया। आरोपी आदर्श व संजना के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...