मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। मऊ कॉलोनी में रास्ते का विवाद निपटाने के लिए मंडलायुक्त के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम के अधिकारी सोमवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक पैमाइश की कार्रवाई की। संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौपेंगी। इसके बाद ही रास्ते के विवाद को सर्वसम्मति के साथ निपटाया जाएगा। एमडीए अधिकारियों का कहना है कि कालोनी के लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। वहीं कालोनी के लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा उनके साथ छलावा किया गया है। रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कालोनी के लोगों का कहना है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा रेलवे की जमीन पर कॉलोनी का मुख्य रास्ता सीमेंट की ईंटों से बनाकर भवन आवंटित कर उनके साथ...