मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। शनिवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय में बोर्ड बैठक थी। इस दौरान अपनी शांतिपूर्वक बात रखे जाने के लिए मऊ कालोनी के काफी संख्या में महिला और पुरुष दिल्ली रोड स्थित मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर चार लोग उनसे मिलने के लिए आफिस में गए। इस दौरान कालोनी के लोगों ने ज्ञापन एमडीए उपाध्यक्ष को सौंपा। कहा कि रास्ते का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। यह भी बताया कि 2007 में विकास प्राधिकरण के द्वारा रास्ता दिया गया था, इसी आधार पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मकान बनाए हैं। बाद में जानकारी हुई कि रास्ता रेलवे की जमीन पर दिया गया है। रेलवे अपनी जमीन पर चहारदीवार कर रहा है। एमडीए उपाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त किया कि विकास प्राधिकरण और तहसील की संयुक्त ट...