बाराबंकी, अप्रैल 18 -- त्रिवेदीगंज। बीडीओ त्रिवेदीगंज ने एसडीएम हैदरगढ़ को पत्र भेजकर सरकारी रास्ता निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामला ग्राम पंचायत लखौरा से जुड़ा हुआ है। लखौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान वासुदेव ने बीडीओ त्रिवेदीगंज को नौ अप्रैल को पत्र देकर कहा था कि मनरेगा द्वारा भारत मिस्त्री के घर के बगल से राम सिंह के घर के बगल और मंशाराम के घर तक इन्टरलॉकिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। जिससे लगभग पच्चीस परिवारों के आने जाने का रास्ता है। उक्त सड़क के निर्माण को पूर्व प्रधान रघुराज यादव और उनके परिजनों में राम किशुन, सोहनलाल, राम नाथ केशन आदि ने दबंगई के बल पर अपनी बाग बताते हुए रुकवा दिया। ग्राम प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ त्रिवेदीगंज ने एसडीएम को पत्र भेजकर भूमिधरी...