उन्नाव, नवम्बर 13 -- हिलौली। हिलौली गांव में ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा आबादी के बीच पुराने बंद पड़े रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। पड़ोसी ग्राम पंचायत मर्दनपुर प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने भूमि को अपनी बताकर निर्माण कार्य को रोक दिया और उसमे कटीले तार बांध दिए। सरकारी कार्य मे बाधा पैदान होने पर हिलौली प्रधान प्रतिनिधि महेश सोनी ने तहसीलदार पुरवा को शिकायती पत्र दिया है। गुरुवार को मामले की जांच करने पहुंचे कानूनगो रमेशचंद्र व लेखपाल अरुण के सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पुराना रास्ता होने की बात दोहराई। वहीं दूसरे पक्ष ने राजस्व कर्मचारियों को बताया कि उक्त भूमि का न्यायालय में दीवानी मुकदमा विचाराधीन है। उसी पर कोर्ट ने यथा स्थिति रखने को स्थगनादेश आदेश दे रखा है। राजस्व कर्मचारियों ने ग्रामीणों का बयान दर्जकर...