मेरठ, अक्टूबर 1 -- गंगानगर। अम्हैड़ा गांव में रास्ते का निर्माण कर रहे कर्मचारियों के साथ पिता-पुत्रों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मेडिकल जांच को भेजा। अम्हैड़ा गांव में पीर वाले तालाब के पास ग्राम पंचायत निधि द्वारा 54 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को सड़क निर्माण के दौरान सुशील नाम के व्यक्ति ने मौके पर पड़ा रोडी डस्ट उठाना शुरू कर दिया। इस दौरान सुशील को रोडी-डस्ट उठाने से मना करते हुए विरोध जताया। कर्मचारियों ने शिकायत ग्राम प्रधान पति रोबिन सिवाच से की। इस दौरान सुशील और उसके बेटों ने लोहे की रोड और बलकटी से कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिसमें पचपेड़ा निवासी कर्मचारी मंसूर पुत्र इसरार के सिर में लोहे की रोड लगने से गंभीर घायल हो गया। मारपीट में मोनू को गुम चोटे आई। सूचन...