मऊ, जून 26 -- पहसा। रतनपुरा प्रखंड के परमानंद पट्टी ग्राम पंचायत का रामपुर पूरवा आजादी के बाद आज भी अपने रास्ते का जीर्णोधार किए जाने का बाट जोह रहा है। पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि चार पहिया वाहन लेकर रामपुर गांव में जाना काफी मुसीबतों से भरा है। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नेशनल हाईवे से रामपुर गांव तक जाने वाला चक मार्ग का जिला पंचायत से जीर्णोधार करा दिया जाएगा। जिससे रामपुरवासियों ने जिपं अध्यक्ष का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...