बागपत, दिसम्बर 9 -- दाहा। दोघट कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले मकान के रास्ते व तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत कर्मचारियों से हटवाया। इस दौरान पुलिस टीम के साथ कब्जाधारियों की नोकझोंक भी हुई। दोघट कस्बे की पट्टी मादान में तालाब जमीन अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी पड़ोस की महिला सुनीता ने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम बागपत, आईजी मेरठ को शिकायत की थी। सोमवार को बड़ौत तहसील से राजस्व विभाग की लेखपाल धर्मेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, नगर पंचायत दोघट वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार ने नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ लेकर कब्जा हटाने का प्रयास किया तो कब्जा धारक लोगों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ भी नोकझोंक की। जिसके बाद पुलिस की मदद से नगर पंचायत...