कटिहार, फरवरी 11 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रेखा में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे रास्ता देने की बात कहने पर एक बदमाश ने जनता दल यू के सदर प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण चौहान की बहन के देवर उमेश चौहान (55) को सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी उमेश को कटिहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार उसके सीने में गोली फंसी रहने के कारण इलाज का मौका नहीं मिल पाया। घटना के बाद जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एसडीओ आलोकचंद्र चौधरी, एएसपी अभिजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इकबाल खान, सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं मृतक के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि...