बदायूं, सितम्बर 19 -- बदायूं। घर के पुराने निकास को दबंगों द्वारा बंद करने के विरोध में पीड़ित परिवार द्वारा मालवीय आवास पर गुरुवार से आमरण अनशन शुरु कर दिया गया है। पीड़ित परिवार में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर तहसील के अफसर को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बिनावर क्षेत्र के गांव पलिया झंडा निवासी नबाब अली ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि गांव में उसका पुराना कच्चा मकान था। जिसका गेट लंबे समय से प्रचलित है। कुछ समय पहले कच्चा मकान व गेट गिरकर ध्वस्त हो गया। इसके बाद वह पुराने मकान की पूर्व स्थिति में पक्का मकान व गेट का निर्माण करा रहा है। गांव के कुछ लोग जबरन उसके मकान के निर्माण कार्य को रोक रहें हैं। उसके मकान की जगह में पार्क बनवाना चाहते हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से घटनास्थल का मौका मुआयना कर दबंगों के खिलाफ कार्...