गिरडीह, अगस्त 14 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया में रास्ते पर शौचालय टंकी बनाने के विवाद को लेकर मारपीट हुई। पंडरिया गांव निवासी मिटरवा देवी ने मामले को लेकर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप लगाया गया है कि मेरे पड़ोसी सड़क पर शौचालय टंकी का निर्माण कर रहे थे व टंकी का पिलर भी खड़ा किया जा रहा था। मना करने पर सनोज कुमार, अलखी देवी, प्रदीप यादव, बिंदु देवी, शंकर यादव, राजेन्द्र यादव एवं रीता देवी आदि कुल्हाड़ी हथियार से लैश होकर आए व मारपीट करने लगे। उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...