भागलपुर, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के मसदी ग्राम में रास्ता विवाद में गाली गलौज किए जाने के साथ दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की गई। इस दौरान दोनों पक्षों से महिला-पुरुष घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद मारपीट और पथराव रूका। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। इधर, एक पक्ष से घायल उमेश यादव, रोहित कुमार, छतिश कुमार और रानी देवी एवं दूसरे पक्ष से घायल नुसरत प्रवीण, गुड्डो खातुन एवं हासीन जहां को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया। एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष के तीनों घायलों को मायागंज रेफर किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा विभिन्न आरोपों में दिए आवेदन पर दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...