मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर/धरहरा। हिसं/एसं। धरहरा प्रखंड अंतर्गत लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के सबैया गोपालीचक निवासी 32 वर्षीय गुड्डू मांझी की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घर में चचेरा भाई करकू मांझी से मारपीट के दौरान रॉड से सिर फट जाने के कारण उसे मंगलवार को धरहरा पीएचसी ले जाया गया था। वहां से रेफर होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशू कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अब तक मारपीट की प्राथमिकी भी परिजन द्वारा दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजन फिलहाल दाह संस्कार में व्यस्त हैं। दाह संस्कार क...