मधुबनी, जुलाई 19 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र की ग्राम बेलहा पंचायत ब्रह्मपुर दक्षिणी में रास्ता व जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट कई जख्मी थाना में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया है कि नवल किशोर राय व विनोद कुमार राय के बीच रास्ते के जमीन को लेकर मारपीट होने की आवेदन दोनों पक्षों से दिया गया है जिसमें प्रथम पक्ष की रेखा देवी ने बताई है कि रास्ता पर कांटनुमा वृक्ष के डंठल ईंट कंकर आदि से अवरूद्ध कर दिया जाता है जिससे गिर कर चोटिल होने का खतरा रहता है जिसे हटाने के लिए बोला गया तो विनोद कुमार राय सहित सात लोगों ने मिलकर मारपीट कर पति पुत्र सहित तीन लोग को मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की अनीता देवी ने बताई है कि पूजा के लिए फूल तोड़ने व पूर्व से जमीन के विवाद को लेकर नवल किशोर राय सह...