खगडि़या, अप्रैल 29 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के दिघौन गांव में रविवार को रास्ते विवाद को लेकर वृद्ध को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल वृद्ध का इलाज बेलदौर पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई। घायल का पहचान दिघौन गांव निवासी बहादुर साह के रूप में की गई है। घायल वृद्ध के मुताबिक रास्ते को लेकर पहले कहा सुनी हुई। जिसके बाद आरोपियों द्वारा मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित वृद्ध ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर नामजदों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...