अररिया, जुलाई 10 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र हड़वा वार्ड संख्या 11 में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक-दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग केस दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष की ओर से सूचक बने मो. इश्तियाक ने पलासी थाना कांड संख्या 268 /25 के तहत करबला मेला देखकर घर लौटने के दौरान रास्ते में अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए 20 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में मो. मसीबुल, मो. शब्बीर, बाबुल, मो. परवेज आलम, मो. नैय्यर व शौकत सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं द्वितीय पक्ष की ओर से सूचक बने मो. बाबुल ने पलासी थाना कांड संख्या 269 /25 के तहत पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते 15 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज ...