देवघर, मई 26 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, छिनतई और दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष के उत्तम गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि वह अपने नए मकान से पुराने मकान की ओर जा रहा था, तभी गांव के राजू गोस्वामी, उदय गोस्वामी, बहादुर गोस्वामी, संतोषी देवी, बिजली देवी, लीलिया देवी एवं संजय गोस्वामी ने रास्ता रोककर मारपीट की। उन्होंने चांदी की चेन व Rs.5 हजार रुपए की छिनतई का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष की संतोषी देवी ने आरोप लगाया है कि नकुल गोस्वामी, उत्तम गोस्वामी, बबीता देवी, निशा देवी और चंपा देवी ने घर में घुसकर मारपीट की और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान चेन छीनने...