मुंगेर, जून 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की बैजलपुर पंचायत के बिसनपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 4 लोग जख्मी हो गए। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी विपिन कुमार यादव की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि मेरा घर नंदलाल यादव के घर के आगे है। हमलोगों ने आपसी सहमति से रास्ता छोड़ा है। नंदलाल यादव के घर के पीछे मेरा खेत है। नंदलाल यादव ने रास्ता बंद कर दिया है। हम लोगों को खेत पर जाने में काफी दिक्कत हो रही है। हमलोगों ने जब इसका विरोध किया तो नंदलाल यादव का बेटा सोनू कुमार , पूजा देवी तथा नीरा देवी ने हम लोगों के साथ मारपीट किया जिसमें हमसभी जख्मी हो गए। वहीं बीच-बचाव करने आए मेरे देवर राहुल कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इधर दूसर...