देवरिया, फरवरी 1 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन बैनामा कर दूंगा, शादी कर लो मनबढ़ युवक को एक लड़की से कहना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी समेत तीन के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला मनबढ़ युवक काफी दिनों से एक लड़की को परेशान किया करता था। रास्ते में आते-जाते उसे देख फब्तियां कसा करता था। सप्ताह भर पहले युवक कहीं से लड़की का मोबाइल नंबर पा गया। आए-दिनों वह फोन कर लड़की को परेशान करने लगा। हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को स्कूल जा रही लड़की का एक सुनसान जगह पर आरोपी ने रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसने लड़की से कहा कि मुझसे शादी कर लो तुम्हारे नाम अपनी जमीन बैनाम कर दूंगा। पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। रोती-बिलखती लड़की घर...