बेगुसराय, मई 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पांच सूत्री मांगों को लेकर महादलित परिवार अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र बरौनी के फुलवड़िया स्थित वार्ड 7 में तीन दर्जन महादलित और अल्पसंख्यक लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं होने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है। अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि अर्जुन रजक, कारी रजक, मुन्ना रजक सहित कई परिवारों का रास्ता बंद कर दिया गया। इसी तरह कई अन्य ग्रामीणों द्वारा आम रास्ते पर पेड़ लगाकर, सेंटिंग का सामान रखकर तथ अन्य विभिन्न प्रकार के सामान रखकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे कई महादलित परिवारों को आवाजाही में घोर परेशानी हो रही है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में एसडीएम सहित कई अधिकारियों को सूचना दी गई थी कि अगर समस्या का...