बागपत, अक्टूबर 1 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के मीतली गांव के रहने वाले चार दोस्तों पर अज्ञात बाइक और कार सवार युवकों ने हमला बोला। एक युवक के ऊपर हमलावरों ने बुलेट बाइक चढ़ाई, जिससे युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हॉयर सेंटर ले जाया गया है। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मीतली गांव के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि उसका बेटा हंस अपने दोस्तों निखिल, अभिषेक और विकास के साथ बाइकों की सर्विस कराने के लिए बागपत गए थे। बताया कि बाइकों की सर्विस कराने के बाद वे चारों वापस घर लौटने लगे, तो हमीदाबाद उर्फ नया गांव के पास से गुजर रही नहर के पास अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही हंस और उसके दोस्तों ने नहर पार की, तो पीछे से आए युवकों ने अपनी बाइक सड़क पर खड़ी करते हुए उन्ह...