प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के कटवढ़ निवासी कुलदीप मिश्रा सहित गांव के दर्जनभर से अधिक लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय और मंदिर जाने के लिए एक रास्ता है। जिसे आरोपी ने बंद कर लिया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर रास्ता खुलवाने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम लालगंज शैलेन्द्र वर्मा ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से जांच क रिपोर्ट तलब की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...