गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात लोहिया नगर निवासी उर्मिला चौहान ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि जमीन के बंटवारे के बाद पट्टीदारों ने उनके हिस्से की जमीन में बांस लगाकर रास्ता बंद कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपित आक्रोशित हो गए और उनके घर पर चढ़ आए। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे उर्मिला चौहान के बेटे और बहू अंजनी के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की, जिससे दोनों को चोटें आईं। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने संगीता, अंशु, अमरजीत, द्रौपदी, गोलू और अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...