फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। रास्ता रोकने को लेकर एक पड़ोसी परिवार ने एक पड़ोसी इंजीनियर केसाथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस हादसे में उसकी पत्नी व मां को भी चोट लगी है। घटना 8 अक्तूबर को श्याम कॉलोनी में हुई। पुलिस ने इस मामले में एक परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। श्याम कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में परचेज विभाग में इंजीनियर है। उसका आरोप है कि 8 अक्तूबर को जब वह अपनी ड्यूटी से वापिस घर आ रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी दिनेश का बेटा गोलू उर्फ यशपाल ने अपनी मोटरसाइकिल से उसका रास्ता रोक लिया, जब उसने रास्ता खोलने के लिए कहा तो दिनेश ने अपने परिवार वालों के साथ उसके साथ, उसकी पत्नी व मां के साथ मारपीट की। आरोपियों में दिनेश, उसका बेटा...