कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददस। पइंसा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके आने-जाने वाले रास्ते पर पड़ोस के गोरेलाल ने गुरुवार को खूंटा गाड़कर मवेशियों को बांध दिया था। इसका विरोध करने पर उसने अपने बेटे धनंजय, अभय व पत्नी फूलमती के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे भांजे पवन शुक्ला को भी पीटा और उसका मोबाइल तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...