बोकारो, जुलाई 4 -- कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने गुरुवार को कसमार प्रखंड की बगदा पंचायत स्थित डामरूगोड़ा में रास्ता बाधित करने के मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान जीरालाल मांझी और उनके पुत्रों से बातचीत की तथा जनहित में रास्ता बाधित नहीं करने के लिए समझाया। थाना प्रभारी के अनुसार जीरालाल मांझी जनहित में रास्ता के लिए अपनी जमीन देने को तैयार है। उन्हें मंगलवार को थाना दिवस के दिन इस मामले को लेकर थाना भी बुलाया गया है, जहां इस मामले का अंतिम रूप से निपटारा कर दिया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक सहदेव दास तथा बगदा पंसस के प्रतिनिधि नीरज भट्टाचार्य भी मौजूद थे। मालूम हो कि डामरूगोड़ा के ग्रामीणों ने कसमार थाना में आवेदन देकर गांव के जीरालाल मांझी व उनके पुत्रों पर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया है कि डामरूगोड़ा एक आद...