बागपत, मई 4 -- शहर की एक विवाहिता ने पड़ौसी युवक पर रास्ता रोककर अभद्रता करने और अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसकी शादी तुड़वाना चाहता है। धमकी देता है कि या तो मेरे साथ संबंध बनाओ, वरणा पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। आरोपी की धमकी के बाद से पीड़िता और उसके परिजन दहशत खाए हुए है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता महिला का कहना है कि उसकी शादी पास के ही जनपद के रहने वाले एक युवक के साथ हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से वह बागपत में अपने मायके में आई हुई है। आरोप लगाया कि मौहल्ले का ही रहने वाला युवक शाहरुख आए दिन अभद्रता करता करता है और जबरदस्ती रास्ता रोककर अश्लील हरकते करता है। शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है, वह मना करती है, तो गाली गलोच करते हुये जान...