अयोध्या, जून 2 -- अयोध्या,संवाददाता।सड़क पर डीजे खड़ाकर शराब के नशे मे डांस कर रहे लोगों से रास्ता मांगना एक युवक को मंहगा पड़ गया। रास्ता मांगने पर मनबढ़ लोगों ने युवक को पीट दिया। पिटाई से घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल से दर्शन नगर ट्रामा स्थित सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सारी की रहने वाली सीमा पुत्री भवानी फेर ने इनायत नगर पुलिस को दिए गए तहरीर मे आरोप लगाया है कि 25 मई को रात्रि करीब 10 बजे मेरा भाई अमरजीत अपनी मोटर साइकिल से भूसा भर रहे मजदूर को भोजन देने जा रहा था। उसी रास्ते मे सड़क के पास बंसत भारती के घर जन्म दिन मनाया जा रहा था। वहीं पर कुछ लोग शराब के नशे मे सड़क पर डीजे खड़ा करके नाच रहे थे। मेरे भाई ने उन लोगों से कहा कि भाई साहब मुझको जाने के लिए थोड़ा सा रास्ता दे दीजिए मै च...