रुद्रप्रयाग, मई 24 -- केदारनाथ पैदल मार्ग पर शार्ट कट चलते हुए अचानक रास्ता भटकने से एक महिला यात्री जंगल में फंस गई। परेशान होकर महिला ने हेल्प लाइन पर फोन किया तो सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित निकाल लिया। शनिवार को एसडीआरएफ पोस्ट लिंचौली पर तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को डीसीआर रुद्रप्रयाग द्वारा सुबह 9:25 बजे सूचना दी गई कि केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर एक महिला बड़ी लिंचौली के पास जंगल में फंस गई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बांद्रा, मुम्बई निवासी 53 वर्षीय वीरा पंवार केदारनाथ धाम को प्रस्थान कर रही थी। घोड़े-खच्चरों की परेशानी से बचने के लिए उन्होंने शार्ट रास्ता लिया और लिंचौली के पास जंगल में रास्ता भटकने से फंस गई। वह मुख्य मार्ग से 1 किमी दूर जंगल क...