प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- प्रतापगढ़। कंधई के पूरे पांडेय गांव के लोगों ने सगे भाइयों पर ऊसर खाते की जमीन फर्जीवाड़ा कर अपने नाम दर्ज कराने और पुराना रास्ता बाधित करने का आरोप लगाया है। गांव के विपिन चंद गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह, राजेश आदि ने बताया कि रास्ते पर पूर्व ग्राम प्रधान ने खड़ंजा लगवाया था। ऊसर खाते ही जमीन सगे भाइयों ने फर्जीवाड़ा कर अपने नाम दर्ज करा लिया है। अब गांव का पुराना रास्ता बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...