गंगापार, जुलाई 15 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक उरुवा के रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय टेसहिया का पूरा में बच्चों के आवागमन के लिए सुगम मार्ग की सुविधा नहीं है। विद्यालय में आने जाने के लिए बच्चों को खेत के मेड़ का सहारा लेना पड़ता है। जिससे गुजरते समय अक्सर बच्चों का गिरना आम हो गया है। उपरोक्त विद्यालय के शिक्षकों को अपना वाहन भी दूसरों के घर पर रखना पड़ता है। रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय टेसहिया का पूरा का पिछले 11 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था, लेकिन उक्त विद्यालय तक पहुंचने के लिए रास्ते का प्रबंध नहीं कराया गया। इस विद्यालय के लिए रास्ते की मांग लिखित रूप से कई बार की गई है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कमोवेश यही स्थिति उरुवा ब्लॉक के कोठरी प्राथमिक विद्यालय की है जहां पर एक बगीचे से होकर स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंच...