बाराबंकी, मार्च 4 -- बाराबंकी। गांवों में जलनिकासी, सफाई के लिए भले ही लाखों रुपये हर साल खर्च होते हों, लेकिन बंकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत निगरी है यहां पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान दम तोड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से रास्ते पर घरों का पानी बह रहा है। हालात यह है कि सुबह बच्चे हाथों में चप्पल जूता लेकर गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी बीडीओ, प्रधान व सचिव ने इस समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत निगरी के नानीपुरा गांव में आरसीसी मार्ग है। इसके किनारे नाली न होने से आस पास के घरों से निकलने वाला पानी जमा है। यह रास्त देखने में नाला लग रहा है। नानीपुरा निवासी इंद्रपाल यादव ने बताया कि करीब दस साल पहले जिला पंचायत सदस्य स्व. मुकेश वर्मा ने अपनी निधि से आरसीसी रोड का निर्माण कराय...