गिरडीह, अगस्त 1 -- रास्ता बनाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड अंतर्गत ताराटांड़ पंचायत के भलपहरी गांव टोला धावाटांड़ में सड़क नहीं बनने के कारण शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। भलपहरी गांव के टोला धावाटांड़ का रास्ता बदहाल स्थिति में है। लगातार बारिश होने के कारण भलपहरी मुख्य मार्ग से टोला धावाटांड़ होते हुए बराकर नदी तक जाने वाले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे निकलने से उसमें जलजमाव हो जाता है। बारिश के कारण पूरा रास्ता कीचड़मय हो गया है। जिससे रास्ता पर आवागमन करने में लोगों को न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ब्लकि इससे इस गांव के लोग 24 घंटे परेशान हैं। रास्ता में जलजमाव होने से बीमारी फैलने की संभावना से ग्रामीण डरे सहमे रह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पक्की सड़क नहीं र...