मुरादाबाद, मई 24 -- कोतवाली क्षेत्र में रास्ते में सीढ़ी बनाकर रास्ते को तंग करने का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। दबंग ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ठाकुरद्वारा मुरादाबाद रोड स्थित एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा ,उसके घर के निकट रास्ते में कुछ लोग सीढ़ी बनाकर रास्ते को तंग कर रहे थे, इस पर महिला ने उन लोगों से रास्ते में सीढ़ी बनाने का विरोध किया। इसके बाद चार दबंगों ने महिला के साथ गाली गलौज की और बुरी तरह जूते चप्पलों से पीटा। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची। महिला का आरोप है कि दबंग लोग उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस आए, जहां महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद एक व्यक्ति न...