नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कंझावला पुलिस ने कैब चालक की हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित ने बताया कि रास्ता बदलने को लेकर हुए विवाद में उसने कैब चालक की हत्या की थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सावदा गांव के खेत से कैब बरामद हुई थी। जांच के दौरान कैब में खून से लथपथ चालक का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान 40 वर्षीय इशराफुल के तौर हुई। डीडी इंट्री के आधार पर केस दर्ज कर एसएचओ राजीव कुमार की टीम ने जांच शुरू की। एसआई ज्योति मान ने बताया कि शराफुल ऐप आधारित कैब सेवा से जुड़ा हुआ था। वारदात वाली रात को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से कैब में यात्री सवार हुआ था। एसआई नरेंद्र ने कैब बुक करने वाले मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाकर आरोपी को झज्जर से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी रोहित ने बता...