बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। कांवड़ यात्रा के दौरान पिछले दो दिनों से फोरलेन के साथ ही शहर की भी प्रमुख सड़कों को बंद कर दिए जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहर से लेकर हाईवे तक रहने वाले लोगों को रास्ता बंद होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ट्रकों के शहर में प्रवेश नहीं कर पाने के कारण सब्जियों के दाम में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। मंडी में जो लोकल की सब्जियां हैं वही बिक रही हैं। बाहर से सब्जियों के नहीं आने से उनके दामों में भी इजाफा हुआ है। बस्ती हाईवे पर टेमा चौराहे पर ट्रकों की लंबा जाम लगा रहा। इस कारण ट्रक ड्राइवरों को भोजन व पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...