लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- गोला गोकर्णनाथ। मिल रोड को मेला मैदान से जोड़ने वाली सड़क बंद कर दिए जाने से मेला मैदान के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो गया है। ग्राहकों को भी आने जाने में असुविधा होने लगी है। जिसे लेकर व्यापार मण्डल ने कड़ा एतराज जताया तो विधायक ने मौके पर जाकर स्थिति देखी, पर भी कुछ नहीं कर पाए। व्यापारियों का कड़ा रुख देख यह तय हुआ है कि मेला मैदान के पश्चिम पुलिस क्वार्टर के पास सीसी रोड से रास्ता दिया जाएगा। सीओ ऑफिस और कोतवाली के बीच से होकर मेला मैदान को जोड़ने वाला यह आम रास्ता बना था। ग्राहक और तमाम दुकानदार इसी रास्ते का उपयोग करते थे। ऐतिहासिक चैती मेले के दौरान इसी सड़क से होकर वीआईपी और प्रशासन मेला मंच तक आते जाते थे। नगर पालिका दावा कर रही थी कि इस सड़क को नगर पालिका द्वारा 2016 में बनवाया गया था, इसे बंद नहीं किया ज...