सहरसा, जनवरी 23 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 18 स्थित राहा राम टोला जाने वाली मुख्य सड़क भारतमाला सड़क के मनोर पुल के समीप एप्रोच निर्माण के कारण बाधित हो गई है। इससे टोला में रहने वाले महादलित परिवारों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पूर्व में टोला तक पहुंचने के लिए जर्जर ही सही, सोलिंग सड़क उपलब्ध थी, लेकिन एप्रोच सड़क निर्माण के बाद वह पूरी तरह बंद हो गई। अब तक किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। निजी खेतों से होकर आने-जाने पर रोक लगाए जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। इसे लेकर 71 महादलित परिवारों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बनगांव थाना सहित जिला पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को देकर शीघ्र रास्ता उपलब्ध कराने की मांग क...