बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- रास्ता बंद होने से भड़के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी चंडी-परवलपुर मार्ग व मुड़ला बिगहा के पास रेलवे ने बंद किया रास्ता चंडी, एक संवाददाता। रेलवे ने प्रखंड के चंडी-परवलपुर मार्ग व चंडी-थरथरी मार्ग पर मुड़ला बिगहा के पास बने रास्ते को शुक्रवार को बंद कर दिया है। अंडरपास को चालू किया जा रहा है। इससे ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में पानी भर जाने से उनके आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर शुक्रवार को मलबिगहा हॉल्ट व मुड़ला बिगहा के पास अंडरपास को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गयी। कर्मियों ने मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे 50 गांव के लोगों को अंडरपास से होकर गुजरना ...