गिरडीह, जून 8 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मंझलाडीह निवासी राखी कुमारी पति विशाल दास अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 4 दिनों से अपने ही घर में कैद है। कैद की वजह है कि वह जिस रास्ते से बाहर निकलती थी उस रास्ते को उसके पड़ोसी ने दीवार देकर बंद कर दिया है। जानकारी देते हुए राखी ने बताया कि मौजा मंझलाडीह में खाता 1, प्लॉट 205 में लगभग 35 वर्षों से मेरा घर बना हुआ है। मेरे घर के बगल में खाली जमीन जो मेरे ही पूर्वज की थी, उसी जमीन से हमलोग आना-जाना करते थे। लेकिन वह जमीन बंटवारे में मेरे हिस्सेदार के पास चली गयी। उक्त जमीन को हिस्सेदार ने फागु दास के पास बेच दिया। अब फागु दास उस जमीन पर दीवार देकर मेरा रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। घर के पीछे एक खाली जमीन थी उसपर भी उनलोगों ने दीवार देकर बाउंड्री कर दिया। मेरे घर से निकलने वाला एकमात्र रास्ता वही...